Biography of Ratan Tata in Hindi
भारतीय उद्योग और परोपकारिता की बात करें तो रतन टाटा का नाम एक मिसाल है , किन्तु उनकी सफलता का सफर सिर्फ उन्हीं तक सीमित नहीं है । उनके दादाजी और पिताजी की आदर्शों का भी इसमें बहुत बड़ा योगदान है । इस आर्टिकल में हम रतन टाटा के जीवन को उनके दादाजी जमशेद जी टाटा और उनके पिताजी नवल टाटा के जीवन से जोड़ते हुए समझने की कोशिश करेंगे कि कैसे उन्होंने टाटा ग्रुप और अपने व्यक्तिगत आदर्शों को इतना ऊंचा उठाया ।