समय
Table of Contents
Toggleक्या समय के साथ चलना सीखा है कभी ।
ये सीखा नहीं जाता , चलना ही पड़ता हैं।।
कठिन से भी कठिन डगर हो अगर ।
उसे पार करना ही पड़ता है ।।
सभी लाचार है उस वक्त मदद को।
इसे अकेले ही पार करना पड़ता है ।।
किंतु हमेशा ये बात ध्यान रखना ।
हर मुश्किलों का समाधान भी होता है ।।
ईश्वर की कृपा है अपरम्पार ।
हाथ जोड़ कर बस इतनी विनती कर लो ।।
हे ईश्वर ! अगर इतनी अधिक कष्ट देकर परीक्षा लेते हो ।
तो उससे लड़ने और उसके समाधान की भी शक्ति दें ।।
Shilpy
रिश्ते
अनगिनत रिश्ते हैं मेरे ।
कुछ ख़ून के रिश्ते हैं कुछ बनाये हुए ।।
सभी अपनी अपनी जगह हैं अनमोल ।
कुछ के साथ बड़ी पुरानी यादें जुड़ी हैं , तो कुछ के साथ नई ।।
खट्टी मीठी अनुभवें भी साथ चलती रहती हैं ।
फिर भी इन सबों को संजो कर रखने की एक अलग ही आनंद है ।।
ये जरूरी नहीं कि सभी से बातें कर लूँ एक ही दिन ।
किंतु ये प्रयास हमशा है कि किसी का दिल ना दुखे मेरे कारण ।।
ये एक ऐसा खजाना है , जिसकी कंधे पर चढ़ कर उपर ही उठती हूँ ।
इतनी बड़ी दुनिया में कभी भी अपने को अकेले नहीं पाती हूँ ।।